top of page

अक्स

अंशिता दुबे

मेरी अस्थियों को
विसर्जित मत करना
गंगा मैली हो जाएगी
मेरे समर्पण के स्वरूप को
मिटा नहीं पायेगी
मेरी संवेदनाओं को
मिला नहीं पायेगी
उस घाट पर शायद
तुम नहीं मिलोगे
मेरा भटकता वज़ूद
अकेला क्या करेगा
रहने देना मेरी अस्थियां
थोड़ा और इंतजार कर लुंगी
मैं लावारिस सी
क्योंकि मेरा प्रेम
तो पराकाष्ठा पार कर चुका होगा
आत्मा की शुद्धता में समाहित होगा
देख लेना मेरी अस्थियों में
इक तुम्हारा अक्स मिलेगा !

*********

Comments


bottom of page