top of page

आईना

सम्पदा ठाकुर


हमारा मन ही हमारा आईना है
जिसको देख कर भी हम हमेशा
अनदेखा कर देते हैं
वह मुझे हर वक्त कुछ ना कुछ
बताना चाहता है
सही और गलत दिखाना चाहता है
सच और झूठ अच्छा बुरा जो भी हो
वह हमें बताना चाहता है
पर हम मन की बातों को कहां सुनते है
मन की बातों को अनसुना कर
उसे तो बस नजर अंदाज करते जाते हैं
और बस करते हैं अपनी मनमानी
यह सोचते हुए हम जो कर रहे हैं
बस यही सही है
हमारे किए को कोई नहीं देख रहा
पर हम यह भूल जाते हैं
हमारा मन ही है जो हर पल
हमारे साथ होता है
अच्छे बुरे हर कर्मों को यह
हर पल देख रहा होता है
मन जिसके पास हमारे सारे
किए धरे का हिसाब होता है
क्योंकि यही तो ईश्वर का निवास होता है
इसलिए मन की आवाज को कभी
अनसुना ना करें
मन की आवाज अवश्य सुने
क्योंकि वह हर पल सही होता है
और यही सच है।
*****

Comments


bottom of page