top of page

खुद को पढ़ रहा हूँ

सन्दीप तोमर

 

मैं बन्द कमरे में खुद को पढ़ रहा हूँगा या कि
गर्मी की रात छत पर लेट
महसूस रहा हूँगा तपिश तुम्हारी
और ताक रहा हूँगा
तारों को
जिनमें तुम्हारे होने का
अहसास जिंदा हुआ होगा
मैं देख रहा हूँगा उन अनगिनत तारों में
एक खास किस्म के तारे को
या कि पैटर्न किसी तारा मण्ड़ल का
तेरे जिंदा रहने के ख्याल
आज भी जिंदा हैं मुझमें
महसूस होता है के
एक लम्बी दूरी भी हमारे
इश्क के दरम्यान
बंधन पैदा नहीं करती
तुम्हारा वजूद ठीक वैसा ही है
जैसा अमलतास पर केसर की कल्पना
हाँ! ये सच है तुम दूर ही सही
पर हो कहीं मेरे इर्द गिर्द
होने के अहसास से भरपूर
वो लोग सबूत माँगते हैं
तुम्हारे होने या कि न होने का
मेरे जज्बातों से हो बेखबर
और मैं बन्द कमरे में
खुद को पढ़ रहा हूँ।

******

Comentarios


bottom of page