top of page

खुशी के वो पल

सविता पाटील


खुशी के वो पल,
ज़िन्दगी में…
कुछ इस तरह से दबें रहते हैं,
जैसे समंदर की गहराइओं में…
खजाने छिपे रहते हैं !
हम रहते हैं किनारों तक,
नज़रें पहुंचती हैं लहरों तक,
हो सके तो…
पंहुचों उन खज़ानों तक !
जो खामोशी से बैठे हैं इंतज़ार में,
कि, उठा लोगे इन्हें…
संजोकर रख लोगे इस सफ़र में !
जैसे शहद है फूलों में
जैसे मुस्कान है गालों में
जैसे बारिश है बादलों में
खुशी के वो पल
छिपे हैं ज़िन्दगी के इन्हीं पलों में

*****

Commentaires


bottom of page