बच्चों से क्षमा मांगो
- प्रो.पुनीत शुक्ला
- Jul 4
- 1 min read
प्रो.पुनीत शुक्ला
तुम
अपने उन बच्चों से
तुरन्त क्षमा माँगो
जिनको तुमने
केवल इस बात पर पीट दिया
क्योंकि उन्होंने तुम्हारी बात नहीं मानी।
तुम
अपने उन बच्चों से
तुरन्त क्षमा माँगो
जिनको तुमने
केवल इसलिए मार दिया या छोड़ दिया
क्योंकि उन्होंने अपनी पसन्द का
जीवनसाथी चुना।
तुम
अपने उन पड़ोसियों से
तुरन्त क्षमा माँगो
जिनको तुमने
केवल इसलिये नफ़रत किया
क्योंकि वे दूसरे धर्म,
जाति या विचारधारा के व्यक्ति थे।
तुम
अपने उन पड़ोसियों से
तुरन्त क्षमा माँगो
जिनको तुमने
केवल इसलिये सज़ा दिया
क्योंकि उनके पूर्वजों ने
कुछ गलतियाँ की थीं।
तुम अगर इस तरह
क्षमा माँगोगे तो
तुम्हारी ग़लतियों में
सुधार नहीं होगा
लेकिन, यह संसार थोड़ा सा
सुधर जायेगा
और, आने वाली पीढ़ियों के लिये
रहने लायक एक
अच्छी दुनिया का निर्माण शुरू होगा।
*****



Comments