बदरा कहां गए
- Rachnakunj .
- Jul 31, 2023
- 1 min read
अशोक कुमार बाजपेई
ओ बदरा तुम कहां गए
बेचैन सभी की आंखें हैं
तुम तो सुधि भूल गए
ओ बदरा तुम कहां गए।
पिछले माह तुम आए थे
आकर खुब जल बरसाए थे
इस माह तुम सुधि न लीनी दें
जैसे सब को भूल गए
ओ बदरा तुम कहां गए।
अब तो बदरा आ जाओ
और हमें ना तड़पाओ
इस उमस से निजात दिलाओ
थोड़ी तो गर्मी कम कर जाओ
जल्दी आओ जल्दी आओ
तुम कैसे रास्ता भूल गए ।
ओ बदरा तुम कहां गए ।
*****
Comments