top of page

बेकरार दिल

प्रेम नारायण

बहुत गंवाया मैंने तेरी बेखुदी से
कभी शोहरत मिली तो कभी बदनामी मिली
सिर्फ तेरी नाकामी से

हमने न कभी चाहा था तेरी दुनियां से जुदा होना
मगर क्या करूं आप तो खफा थे
मेरी नादानी से

हाल अब बद से बदतर हुआ जा रहा है
तुझसे दिल लगाने से नुकसान ही हुआ
मेरी नादानी से

गैरों से धोखा खाए तो हम संभल गए मगर
दोस्ती कर दुश्मनी क्यूं ये न समझ सके
अपनी खामी से

चाहें तो ठुकरा दें मर्ज़ी है आपकी मगर
कब तक ज़ुल्म जमा होगा अब हम न करेंगे
शिकवा तुम्हीं से

बगावत का इल्म हममें नहीं क्या पता था
वो दौर भी आएगा जब सामना होगा
इक दूजे की नाकामी से

*******

Comments


bottom of page