top of page

लबों की मुस्कुराहट

सम्पदा ठाकुर


कभी लबों की मुस्कुराहट है
कभी गम की रवानी है
कभी है यह खुशी तो
कभी आंखो का पानी है
कभी है गम की बहती दरीया
कभी मौजों की रवानी है
कभी लगती हकीकत सी
कभी लगती कहानी है
कभी है जानी पहचानी सी
कभी यह दर्द अंजानी है
कभी लगती पहेली सी
कोई गुत्थी सुलझानी है
ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है।

*****


Comments


bottom of page