top of page

समर्पण

प्राची मिश्रा

 

आराधन तुम प्रियवर मेरा
हियवंदन नित करते जाना
जीवन का तुम आधार प्रिये
तृण तृण हमको ढलते जाना।
किस ओर चला ये मन मेरा
किसने छेड़ी उर की वीणा
वो कौन सा क्षण था अनुरागी
सब छोड़ गया वो वैरागी।
तुम ही मूरत तुम ही पूजन
नित अर्पण सब करते जाना
इक आस रही इक प्यास रही
तुम जैसी सूरत साथ रही
मिलने की कोई बेला ही नहीं
तुम मुझमें रहे मैं तुझमें रही
सब सार प्रेम के झूठे थे
इक सार समर्पण ही जाना।

****

Comments


bottom of page